निष्ठा क्लब में हुए सिंगिंग प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में कई प्रतिभाशाली सिंगर्स ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया
nistha club |
24 Oct 2025
निष्ठा क्लब में हुए सिंगिंग प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में कई प्रतिभाशाली सिंगर्स ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया l इन्ही में से एक रहे "सीमा अग्रवाल और नरेश अग्रवाल" जिन्होंने अपनी मधुर आवाज़ और सुरों की गहराईयों से सबका दिल जीत लिया और विजेता बने l आज निष्ठा क्लब के द्वारा लिखे गए गाने की निष्ठा क्लब के स्टूडियो में ही "वाई के विज" की ऑडियो रिकॉर्डिंग शूट की जा रही हैं l यह सिर्फ एक रिकॉर्डिंग ही नहीं, बल्कि उनकी मेहनत और निष्ठा के साथ का ही प्रमाण है l अगर आप भी चाहते हैं कि आपको भी खुद की आवाज़ में गाने की ऑडियो की शूटिंग का मौका मिले तो निष्ठा क्लब से संपर्क करें - 73033 98733